Omicrone new variant: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्वरूप का पता चलने और इसे लेकर दुनिया भर में पैदा हुई आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसके मद्देनजर ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को अधिक सतर्क (Alert) रहने तथा मास्क पहनने व उचित दूरी (Mask and social distancing) सहित बचाव के सभी अन्य उपायों का पालन करने की जरूरत है.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. लगभग दो घंटे चली इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कोराना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के पाए जाने से पैदा हुई चिंताओं और विभिन्न देशों में इसके प्रभावों से अवगत कराया.
यह भी पढ़ें: Omicron variant: साउथ अफ्रीका से बेंगलुरु आए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने प्रोएक्टिव रहने व बचाव के उपायों का पालन करने के साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की निगरानी करने की भी आवश्यकता जताई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने की योजना की समीक्षा करने को भी कहा.