देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में जारी उतार-चढ़ाव ने अभी भी चिंता बढ़ाई हुई है. साथ ही संभावित तीसरी लहर (Third Wave) में बच्चों (Children) के बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, सरकार ने इसका प्रभाव बच्चों में बेहद हल्का रहने की बात कही है.
इसपर एक्सपर्ट्स ने कहा कि अगर बच्चों में पहले से कोई गंभीर बीमारी है तो कोरोना वायरस का खतरा बढ़ जाएगा. हालांकि, स्वस्थ बच्चों में वायरस का असर कम रहने की उम्मीद है.
हालांकि, संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल अपनाने पर जोर देना चाहिए. सरकार की कोविड गाइडलाइन्स को मानना जरूरी है. हाल ही में मुंबई का एक स्कूल 22 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सील कर दिया गया था.