देश अब कोरोना (Coronavirus) का कोहराम थोड़ा कमजोर पड़ता दिख रहा है. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. जिसके मुताबिक भारत में 24 घंटे में 2 लाख 76 हजार 261 नए केस आए जबकि कोरोना ने 3,880 मरीजों की सांसें थाम लीं. देश में ये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के नए मामले तीन लाख से कम आए हैं.
इसके अलावा तीन दिन बाद मौतों की संख्या भी 4 हजार से कम दर्ज हुई है. अच्छी बात ये है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी आई है जो अब घटकर 31 लाख 35 हजार 566 हो गई है.
बहरहाल देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2 करोड़ 57 लाख 71 हजार 405 हो गई है जबकि कुल 2 लाख 87 हजार 156 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें | PM केयर फंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कोरोना से जुड़े मामलों में फंड को एक पक्ष बनाने की मांग