देश की संसद में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा से BSP सांसद दानिश (Danish Ali) अली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. चिंता की बात ये है कि वो सोमवार तक संसद की कार्यवाही में भी शामिल हुए थे. ऐसे में बाकी दूसरे सांसदों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. यही कारण है कि BSP सांसद ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.
BSP सांसद दानिश अली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पूरी तरह से टीका लगवाने के बावजूद, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. कल मैं संसद में भी गया था. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं वे फौरन अपना टेस्ट कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें. मुझे हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.
यह भी पढ़ें: Omicron India Update: देश में 200 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, अकेले दिल्ली में 54 केस