देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 32,937 नए कोरोना केस आए और 417 संक्रमितों की जान (Death) चली गई है. इसी दौरान 35,909 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. देश में फिलहाल 3 लाख 81 हजार 947 एक्टिव केस (Active cases) हैं. देश में अब तक 4 लाख 31 हजार 642 लोग वैश्विक महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हर दिन केरल में देखे जा रहे हैं. यहां रविवार को कोविड के 18,582 नए मामले सामने आए.
भारत में टीकाकरण की बात करें तो अब तक 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार 108 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है, इसमें से 17 लाख 43 हजार 114 खुराक रविवार को दी गई.
यह भी पढ़ें: Covid: फिर धीरे-धीरे लौट रहा है कोरोना! ओडिशा में एक दिन में 138 बच्चे संक्रमित