कोरोना (Coronavirus) के केसों में गिरावट आते ही लगभग देश के सभी हिस्सों से पाबंदियां हट गईं, स्कूल भी खुल गए, बाजारों में चहल-पहल है. लेकिन क्या आपको पता है कोरोना से बचने के लिए मास्क कबतक पहनना होगा? लोग जानना चाहते हैं कि कब वे बिना मास्क के घूम पाएंगे.
NDTV से बातचीत में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि अगले साल भी लोगों को मास्क से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. उन्होंने लोगों से जोर देकर अपील की है कि मास्क उतारने का अभी मौका नहीं आया है.
डॉ वीके पॉल ने महामारी की तीसरी लहर से इंकार नहीं किया. उन्होंने आगाह किया कि देश अब एक जोखिम भरे दौर में प्रवेश कर रहा है, जब खासकर कई सार्वजनिक त्योहारों का सिलसिला चलना है. त्योहारों को इस साल भी अलग तरीके से मनाना चाहिए. डॉ पॉल ने कहा कि गणेश चतुर्थी, नवरात्रि , ईद आदि परिवार के साथ ही मनाएं.