कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने बेंगलुरु आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. सरकार का ये फैसला 1 अप्रैल से प्रभावी होगा. कर्नाटक में बीते दो दिनों से रोज 2 हजार से ज्यादा मामले आ रहें है जिनमें से ज्यादातर बेंगलुरु (Bengaluru) के हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) डॉक्टर के. सुधाकर के मुताबिक बेंगलुरु में 60 फीसदी से ज्यादा मामले एक से दूसरे राज्य आने-जाने वालों के हैं. लिहाजा ये फैसला बेंगलुरु आने वालों लोगों पर लागू होगा. इसके अलावा सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों (Public programs) में भी लोगों के जुटने पर गाइडलाइंस जारी किए हैं. शादी जैसे कार्यक्रम यदि खुले स्थान पर होते हैं तो 100 लोग और बंद स्थान पर हो रहे हैं तो 50 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकते.