कोरोना के इस दौर में लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है इसका सटीक उदाहरण कर्नाटक के धारवाड़ से सामने आया है. यहां एक मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर पार्टी हुई जहां छात्रों की लापरवाही की वजह से कोरोना को कहर मचाने का मौका मिल गया है. यहां एक ही दिन में कोविड मरीजों की संख्या 66 से बढ़कर अब 182 हो गई है. यानी करीब तीन गुना बढ़ोतरी.
दरअसल धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में बीते 17 नवंबर को फ्रेशर पार्टी हुई थी. जिसमें 300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था. पहले दिन की जांच में 66 छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे. फिलहाल संक्रमितों को कॉलेज परिसर के अंदर ही क्वारंटीन में रखा गया है और दो छात्रावासों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है. गनीमत ये है कि ज्यादातर छात्र पूरी तरह वैक्सीनेट हैं. हालांकि अधिकारियों ने उनके नमून लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि यह पता चल सके कि ताजा प्रकोप के पीछे कोई नया वैरिएंट है या नहीं. इसके अलावा कॉलेज और अस्पताल में 3,000 से अधिक कर्मचारियों और छात्रों का भी टेस्ट किया जाएगा.