सर्दियों की आहट के साथ ही त्योहारों का मौसम आ गया है, लेकिन इस बीच कोरोना को लेकर सचेत होने की ज़रूरत है. खबर है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal Covid cases) की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा (Durga Puja) फेस्टिवल के बाद कोविड 19 केसों में उछाल देखने को मिला है. कोलकाता में शुक्रवार को कोरोना के 242 नए केस दर्ज किए गए जबकि पिछले शुक्रवार को यह संख्या महज 127 थी. सामने आए इन 242 मामलो में 150 ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं जबकि पहली डोज लेने वाले 15 लोग भी संक्रमण का शिकार हुए हैं. इस बीच खबर ये है कि जम्मू-कश्मीर में (Jammu Kashmir) कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की गई है. प्रशासन के आदेश के मुताबिक, अब माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले पर्यटकों के लिए 'आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट ज़रूरी कर दी गई है. साथ ही टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. दरअसल मंदिर में रोज़ सैंकडों लोग दर्शन के लिए जमा हो रहे थे, जिसकी वजह से प्रशासन को ये आदेश जारी करना पड़ा. साफ़ है कि अगर आने वाले त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया तो बंगाल वाले हालात पूरे देश में भी देखने को मिल सकते हैं.