देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में कभी उछाल आता है तो कभी इससे राहत मिलती दिखाई देती है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,981 नए मामले मिले हैं और इस दौरान 166 मरीजों की मौत हुई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 1 हजार 632 है और पिछले 24 घंटों में 17 हजार 861 लोग ठीक भी हुए हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 98.07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 4 लाख 51 हजार 980 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: अक्टूबर में 13वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बालाघाट में पेट्रोल 116.44
बता दें देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में रोजाना के मामले 4 लाख के पार कर गए थे. लेकिन अब ये घटकर रोजाना 20 हजार से भी कम रह गए हैं.