देश के कई हिस्सों में टीके की कमी के बीच टीकाकरण उत्सव (Teeka Utsav) के पहले दिन 27 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक (Covid-19 Vaccine Dose) दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) की ओर से जारी ये आंकड़ा रविवार रात 8 बजे तक का है. देश में अब तक टीके की कुल 10 करोड़ 43 लाख 65 हजार 35 खुराक दी जा चुकी है. इसके इलावा औसतन देश में करीब 45,000 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं लेकिन रविवार को इन्हें बढ़ाकर करीब 63,800 कर दिया गया. ये आंकड़ा आम दिनों से 18,800 ज्यादा हैं.
वैसे देश में औसतन 16 लाख डोज़ हर दिन दिए जाते हैं. हालांकि इन सकारात्मक आंकड़ों के बीच सच्चाई ये भी है कि देश के कई हिस्सों में अब भी वैक्सीन की कमी है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति ओडिशा में है. जहां वैक्सीनेशन के करीब 14 सौ सेंटर्स हैं लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से रविवार को 800 से ज्यादा सेंटर्स बंद रहे. अधिकारियों का कहना है कि यदि सोमवार को यहां नई खुराकें ना दी गईं तो और कई जगहों पर टीकाकरण रोकना पड़ेगा.