कोरोना वायरस और उसके खिलाफ वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर हर रोज कुछ नई बातों का पता चलता है. अब ICMR का मानना है कि कोरोना वायरस (Corona virus) से ठीक होने वालों को कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की एक ही खुराक पर्याप्त है, क्योंकि संक्रमण के चलते इन लोगों में एंटीबॉडी (Antibody) पहले ही विकसित होती हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस स्थिति में ऐसे लोगों को टीके की दोनों खुराक देने की जरूरत नहीं है. ICMR ने यह रिपोर्ट असम और जम्मू-कश्मीर के मेडिकल संस्थानों में स्टडी के आधार पर दी है.
अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस सलाह पर सरकार ध्यान देती है तो वैक्सीन की कमी के बीच टीकाकरण में तेजी लाई जा सकती है, क्योंकि दूसरी लहर के दौरान देश की एक बड़ी आबादी संक्रमण की चपेट में आई है.