केंद्र सरकार (central government) ने सभी राज्यों में नकली वैक्सीन (fake vaccine) की पहचान के लिए गाइडलाइन जारी की है. ताकि, नकली डोज़ को देश में लगने से रोका जा सके. इसके तहत, असली कोविशील्ड (Covishield) शीशी की बोतल पर गहरे हरे रंग में SII प्रोडक्ट का लेबल शेड है. ट्रेडमार्क के साथ ब्रांड का नाम और गहरे हरे रंग की एल्यूमीनियम फ्लिप-ऑफ सील है. अक्षरों को ज्यादा स्पष्ट और पढ़ने योग्य बनाने के लिए विशेष सफेद स्याही का इस्तेमाल किया है. पूरे लेबल को एक खास बनावट दी है, जो सिर्फ एक खास एंगल पर ही दिखाई देती है.
वहीं, को-वैक्सीन (covaxin) की बात करें तो इसके लेबल में छुपी हुई डीएनए जैसी संरचना शामिल है, जो सिर्फ यूवी लाइट में ही दिखाई देती है. इसके अलावा, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक (sputnik) को देश में दो अलग-अलग जगह निर्माण किया जा रहा है. लिहाजा, दोनों जगहों के दो अलग-अलग लेबल हैं. हालांकि, सारी इन्फॉरर्मेशन और डिज़ाइन एक जैसी हैं, केवल निर्माता का नाम अलग है.