देश के दोनों टीके भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) और सीरम इंस्टीट्यूट (SII) की कोविशील्ड (Covishield) को अब तक 96 देशों ने मान्यता दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार अन्य देशों के साथ भी संपर्क में है. मांडविया के मुताबिक भारतीय टीकों को अधिकतर देशों से मान्यता मिलनी जरूरी है ताकि विदेशों में शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब तक कुल 8 वैक्सीन्स को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी है. जिनमें भारत की दो वैक्सीन भी शामिल हैं.
Zydus Cadila: जायडस कैडिला वैक्सीन की कीमत तय, 358 रु प्रति डोज खरीदेगी सरकार
स्वास्थ्य मंत्री ने हर घर दस्तक कार्यक्रम का जिक्र कर बताया कि देश में अब तब 109 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं. इस दौरान, उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी देशवासियों को वैक्सीन की डोज़ लग जाएगी.