कश्मीर (Kashmir Violence) में सुरक्षाबलों की ओर से हो रही कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों का आम नागरिकों पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है. ताज़ा घटनाक्रम में आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama) और श्रीनगर (Sringar) में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी है. श्रीनगर में अरविंद कुमार नाम के शख्स की हत्या की गई है तो पुलवामा में उत्तरप्रदेश के सागिर अहमद को निशाना बनाया गया है.अरविंद कुमार साह बिहार के बांका से संबंध रखते थे और वो श्रीनगर में इलाके में गोल गप्पे बेचने का काम करते थे.
वहीं सागिर पेशे से कारपेंटर बताए जाते हैं. कश्मीर के लोकल राजनीतिक दलों ने आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है. पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि ये एक ऐसा मामला है जहां सिविलियन को निशाना बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने घाटी के बाहर के लोगों को निशाना बनाया है. एक आंकड़े के मुताबिक इस साल ऐसे कम से कम 25 आम नागरिक मारे गए हैं.