70 लाख भारतीय यूज़र्स का क्रेडिट और डेबिट कार्ड डेटा डार्क वेब के जरिए ऑनलाइन लीक हुआ है, ये बड़ा खुलासा साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने किया है. उनका दावा है कि लीक डेटा में भारतीय कार्डधारकों के सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि मोबाइल नंबर्स, इनकम लेवल, इमेल आइडी और PAN कार्ड डिटेल्स भी शामिल हैं और ये डेटा गूगल ड्राइव लिंक के जरिए कोई भी डाउनलोड कर सकता है. रिसर्चर के मुताबिक साल 2010 से 2019 तक की जानकारी इसमें अवेलेबल है.