बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास सार्वजनिक नहीं करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी, कांग्रेस समेत नौ राजनीतिक दलों पर जुर्माना लगाया है. टॉप कोर्ट ने इन सभी दलों को अवमानना का दोषी ठहराया है. किस पार्टी पर कितना जुर्माना लगा है. आइए जानते हैं-
NCP और CPM पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना
BJP और कांग्रेस पर 1-1 लाख रुपए जुर्माना
JDU, RJD, LJP, पर 1-1 लाख रुपए जुर्माना
CPI, RLSP पर 1-1 लाख रुपए जुर्माना
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि एक ऐप बनाएं जिसके जरिए जनता अपने उम्मीदवारों के संबंध में जानकारी हासिल कर सके. चुनाव आयोग एक फंड भी बनाए जिसमें जुर्माने की रकम का उपयोग हो.
कोर्ट ने ये भी कहा कि सभी राजनीतिक दल अपनी वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर उम्मीदवारों के रिकॉर्ड की जानकारी देने वाला एक आइकन बनाएंगे. जिस पर क्लिक करते ही मतदाता के सामने उम्मीदवार की स्याह-सफेद सभी जानकारियां आ जाएंगी.