Huge Crowd in Delhi's Sadar Bazar: देश में लगातार बने हुए कोविड-19 के खतरे के बीच ये चौकैने वाली तस्वीरें दिल्ली के सदर बाजार (Delhi's Sadar Bazar) की है. बिना मास्क घूमते लोग और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. ये भीड़ दिवाली की शॉपिंग के लिए उमड़ी है. दरअसल, सरकार लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे में भारी भीड़ (Huge Crowd) से भरा सदर बाजार चिंता पैदा करता है. सदर बाजार की ये तस्वीरें ऐसे समय सामने आई है जब कि, राजधानी में एक्टिव मामलों और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में मामूली इजाफा हुआ है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 45 नए केस दर्ज किए गए हैं.