मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े के रंगदारी की साजिश में शामिल होने की बात कही है. दरअसल, सोमवार को NCB की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल से घंटों लंबी पूछताछ की थी जिसमें उसने ये खुलासा किया कि उगाही में समीर वानखेड़े भी शामिल हैं. प्रभाकर सैल के वकील तुषार खंडारे ने कहा कि ये स्पष्ट तौर पर साजिश है और खेल पैसे की उगाही के लिए किया गया. खंडारे ने आरोप लगाया कि इसमें अकेले वानखेड़े नहीं हैं बल्कि NCB के दूसरे अधिकारी भी शामिल हैं.
ये भी देखें । Electric Vehicle: गडकरी ने दिया आश्वासन, दो साल में सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल
मालूम हो कि इससे पहले प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील हुई थी जिसमें से 8 करोड़ अकेले समीर वानखेड़े को मिलने थे. प्रभाकर सैल इसी केस में दूसरे गवाह किरण गोसावी का बॉडीगॉर्ड रह चुका है. उसके मुताबिक शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से इस रकम की डिमांड की गई थी.