मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक लगातार NCB खासकर उसके अफसर समीर वानखेड़े को घेरे हुए हैं. अब इस मामले में बुधवार को नवाब मलिक (Nawab Malik) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और इस केस को लेकर उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उनसे जुड़े तमाम सबूत भी दिखाए.
मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड को बदनाम करने पर चिंता जताई है और अब सीएम इस बार में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखने वाले हैं. नवाब मलिक ने कहा कि आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस कार्रवाई करेगी, खासकर किरण गोसावी (Gosavi) की भूमिका को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर एक और संगीन आरोप लगाया. मलिक ने कहा कि जिस क्रूज पर रेड हुई उसपर एक अतंरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया भी था. वह शख्स दाढ़ीवाला था, उसकी गर्लफ्रेंड भी साथ मौजूद थी. नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े का उस माफिया से संबंध है, तभी एनसीबी ने उस दाढ़ीवाले ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई नहीं की.