Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान की जमानत याचिका (Bail) पर मंगलवार को फैसला नहीं हो सका. बेल की अर्जी पर बुधवार को फिर सुनवाई जारी रहेगी. बुधवार दोपहर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High court) में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी.
कोर्ट में आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी अपनी दलीलें रख चुके हैं. उनके बाद अमित देसाई अरबाज मर्चेंट की जमानत के पक्ष में दलीले रख रहे थे. हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक कोर्ट ने उनसे पूछा कि आपको कितना वक्त लगेगा. अमित देसाई ने जवाब दिया 45 मिनट, वहीं NCB की तरफ से अनिल सिंह ने 45 मिनट का वक्त मांगा. इस पर कोर्ट ने आगे की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी.