आर्यन खान ड्रग्स मामले में जो सबसे चर्चित चेहरा और नाम रहा है, वो है किरण गोसावी. आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले के मुख्य गवाह किरण गोसावी लखनऊ में सरेंडर करने जा रहे हैं. ABP न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गोसावी से पूछा गया कि आपके बॉडीगार्ड ने 25 करोड़ की डील का आरोप लगाया है? इस सवाल पर गोसावी ने कहा कि यह सब आरोप झूठे हैं और मैं चाहता हूं कि पुलिस और एजेंसी उसकी जांच करें और सच बाहर आये. बता दें गोसावी आर्यन खान के साथ वायरल सेल्फी में नजर आया था.
खुद को किरण गोसावी का बॉडीगार्ड बताने वाले प्रभाकर सईल ने दावा किया है कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वह गोसावी के साथ थे. प्रभाकर के मुताबिक गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपए से बात शुरू कर 18 करोड़ में फिक्स करने की बात कर रहे थे. उन्होंने 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें| Bihar Bypoll: चुनावी मैदान में उतरेंगे लालू यादव, तारापुर और कुशेश्वरस्थान में करेंगे प्रचार