Cryptocurrency Bill: 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान क्रिप्टोकरेंसी बिल भी पेश किया जाएगा. मोदी सरकार लोकसभा में जिन नए बिलों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है, उनमें क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने का बिल भी RBI द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक डिजिटल करेंसी के क्रिएशन की सुविधा के लिए सरकार संसद में क्रिप्टोकरेंसी पर विधेयक पेश करेगी.
ये भी पढ़ें- Hindu Saints Andolan: अब साधु-संतों ने किया आंदोलन का ऐलान, मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से कराएंगे मुक्त
'द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021' के नाम से पेश होने वाले इस बिल में देश में सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने की मांग की गई है. यानी अगर ये विधेयक संसद से पारित हो गया तो बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.
हालांकि, क्रिप्टो करेंसी तकनीक के उपयोग को लेकर सरकार कुछ ढील भी दे सकती है. इसके अलावा इस शीतकालीन सत्र में सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेने वाला विधेयक भी पेश करेगी.