Congress CWC meeting: शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी नेताओं को अहम संदेश दिया. राहुल गांधी ने कहा कि जनता चाहती है कांग्रेस पार्टी उनके के हितों के लिए लड़ाई (Struggle) लड़े और आपस में नहीं लड़े. CWC की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कौन किस पद पर है, बल्कि लोग चाहते हैं कि कांग्रेस एकजुट होकर लोकतंत्र एवं संविधान (Democracy and constitution) को बचाने, वंचित वर्गों के अधिकार की लड़ाई लड़े.
यह भी पढ़ें: CWC Meet में सोनिया ने खुद को बताया पूर्णकालिक अध्यक्ष, बोलीं- मुझसे ना करें मीडिया के जरिए बात
अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि हमें समाज में अन्याय, असमानता, विभाजन और भेदभाव से लड़ने की जरूरत है चाहे वह भेदभाव किसी भी धर्म, जाति, रंग या पृष्ठभूमि से संबंधित हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यही है और यही लोग कांग्रेस से होने की उम्मीद करते हैं.