ओडिशा और आंध्र प्रदेश (Odisha-Andhra Pradesh) के तटीय इलाकों पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक गुलाब तूफान ओडिशा और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके कलिंगापटनम के पास 26 सितंबर की शाम को लैंडफॉल करेगा. तब इस चक्रवाती तूफान की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्र के मुताबिक इससे आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों और ओडिशा के गंजम और गजपति जिले प्रभावित हो सकते हैं. इसके मद्देनजर NDRF की 18 टीमों को दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में तैनात किया गया है.
ये भी पढें : Bihar के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबी 25 लोगों से भरी नाव
ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सात जिलों- गजपति, गंजम, रायगढ़, कोरापुट, मल्कानगिरि, नबरंगपुर और कंधमाल- को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उधर, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में निचले इलाकों से लगभग 86,000 परिवारों को राहत शिविरों में ले जाने की योजना है. मछुआरों को 25 से 27 सितंबर तक समंदर में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है.