DA Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा दिया है (cabinet approves hike in DA by 3%), गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इसे अपनी मंजूरी दे दी. इस फैसले से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनरों को फायदा होगा.
DA में बढ़ोतरी का ये आदेश लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31% हो जाएगा. इससे पहले जुलाई महीने में सरकार ने DA बढ़ाने की कर्मचारियों की लंंबित मांग को मानते हुए उसे 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया था. अब ये बढ़कर 31 फीसदी हो गया है, मतलब ये हुआ कि अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. सैलरी में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2021 से लागू होगी.
ये भी पढ़ें: 'पेट्रोल के दाम 30 रुपये' वाले ट्वीट को रामदेव ने किया डिलीट, जमकर हो रही थी खिंचाई