देश को कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द खुशखबरी मिलने वाली है. Drug Controller General of India डॉक्टर वीजी सोमानी ने एक वेबिनार में बयान दिया कि शायद नए साल की शुरुआत में हमारे पास कुछ होगा. दरअसल एक ओर देश में जहां वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन जारी है, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ को लेकर एक्सपर्ट कमेटी की एक बैठक बुधवार को हुई थी और अगली बैठक एक जनवरी को होनी है.बुधवार की बैठक में एक्सपर्ट कमेटी ने एस्ट्राजेनेका- ऑक्सफोर्ड और भारत बायोटेक से अतिरिक्त डेटा की मांग की थी.माना जा रहा है कि ऑक्सफर्ड की वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में भी इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.