Swati Maliwal letter to President: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (DCW President) ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranuat) के भीख में मिली आजादी वाले बयान को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. इस पत्र में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कंगना रनौत से पद्म श्री पुरस्कार वापस लेने और देशद्रोह की धाराओं में FIR भी दर्ज करने की मांग की है.
स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र की एक कॉपी ट्वीटर पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कंगना रनौत ऐसी महिला हैं, जिसे गांधी, भगत सिंह की शहादत मजाक लगती है और लाखों लोगों की त्याग, तपस्या से हासिल आजादी भीख लगती है! इसको पुरस्कार की नहीं इलाज की जरूरत है! मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है कि तुरंत रनौत का पद्मश्री वापस लेकर उस पर राष्ट्रद्रोह की FIR होनी चाहिए!'
बता दें कि कंगना रनौत ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 1947 में आजादी भीख में मिली थी, जबकि असली आजादी साल 2014 में मिली है.