शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut ) ने कहा कि CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की आकस्मिक मौत लोगों के मन में संदेह पैदा (raising doubts) कर रही है. राउत ने कहा कि इस घटना से पूरा देश और नेतृत्व भ्रमित हो सकता है इसलिए रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री को सभी संदेहों को दूर करना चाहिए. राउत ने पूछा कि जनरल बिपिन रावत को ले जाने वाला हेलिकॉप्टर दो इंजनों से संचालित होने वाला आधुनिक हेलिकॉप्टर था और जब हम आधुनिकीकरण का दावा कर रहे हों तो ऐसा कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों जनरल रावत ने चीन और पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य प्रतिक्रिया तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इस तरह की दुर्घटनाओं से संदेह का पनपना लाजिमी है.
ये भी देखें । आज पंचतत्व में विलीन होंगे CDS जनरल बिपिन रावत, 11 बजे से लोग उन्हें दे सकेंगे श्रद्धांजलि