India-Russia defence deal- भारत ने इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत रूस से 70 हजार एके-103 राइफल (AK-103 Rifles) खरीदने का करार किया है. 'द प्रिंट' ने अपनी रिपोर्ट में रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये AK राइफल इस साल नवंबर से देश में आने शुरू हो सकते हैं. सेना एक मेगा इन्फैंट्री आधुनिकीकरण कार्यक्रम लागू कर रही है, जिसके तहत बड़ी संख्या में लाइट मशीन गन, बैटल कार्बाइन और असॉल्ट राइफलों की खरीद की जा रही है ताकि पुराने और अप्रचलित हथियारों को बदला जा सके. माना जा रहा है कि इसमें ज्यादातर राइफल भारतीय वायुसेना को दी जाएंगी.
हालांकि करार के बारे में रक्षा मंत्रालय या फिर रूस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ABP न्यूज के मुताबिक ये सौदा कैपिटल-बजट से नहीं बल्कि सरकार द्वारा रक्षा बजट में शामिल किए गए इमरजेंसी फंड से किया गया है.