शनिवार सुबह पीएम मोदी ने देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की. इसके साथ ही दिल्ली समेत देश के अलग अलग राज्यों में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. सबसे पहला कोरोना टीका दिल्ली के एम्स में मनीष कुमार नाम के एक सफाईकर्मी को लगाया गया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया भी मौजूद रहे. मनीष कुमार के बाद एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया को भी वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन को संजीवनी बताया.