सोमवार को दिल्ली (DELHI) में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त यानी UNHCR ऑफिस के सामने अफगान नागरिकों ने प्रदर्शन किया. वसंत विहार में स्थित UNHCR ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में जुटे अफगान नागरकों ने तीसरे देश में शरणार्थी कार्ड और पुनर्वास विकल्पों की मांग की.
वहीं UNHCR का कहना है कि भारत में शरणार्थियों और शरण चाहने वालों को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्राप्त करने के लिए UNHCR के भागीदारों से संपर्क करने की जरूरत है. साथ ही कहा कि सीमित संख्या में स्थानों के कारण वर्तमान में वैश्विक स्तर पर 1 प्रतिशत से भी कम शरणार्थियों का पुनर्वास किया गया है. इस कारण से केवल आर्थिक रूप से कमजोर शरणार्थियों को ही पुनर्वास के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा कि कई देशों ने अनिश्चित सुरक्षा स्थिति के कारण अपने नागरिकों और राजनयिक कर्मियों को अफगानिस्तान से निकाला और और कुछ ने सीमित संख्या में अफगान शरण चाहने वालों को लेने का संकल्प लिया है.