यमुना (Yamuna river) में जहरीले सफेद झाग (toxic foam) के मसले पर अब जाकर केजरीवाल सरकार की नींद खुली है. लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja) के पहले अर्ध्य के ठीक पहले सफेद झाग को हटाने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 नावों (boats)) को यमुना में उतार दिया है.
परेशानी का सबब बने जहरीले सफेद झाग को हटाने के लिए दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने मिलकर अभियान छेड़ दिया है. दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी अशोक कुमार का कहना है कि , हम जहरीले झाग को खत्म करने के लिए यमुना में पानी का छिड़काव भी कर रहे हैं ताकि छठ व्रतधारियों को परेशानी न हो.