Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन (Delhi Pollution) काबू से बाहर है. अब इसे लेकर केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि, अगले आदेश तक राजधानी के तमाम स्कूल बंद (Delhi School Closed) रखे जाएंगे. एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि, ये आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, बिना सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त, NDMC, MCD और दिल्ली केंट बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
गौरतलब है कि, इससे पहले खराब प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से 21 नवंबर तक सभी स्कूल बंद किए थे. वही दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार सातवें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में बना है. तमाम दावों के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. रविवार को भी AQI लेवल 364 बना हुआ है. जबकि, नोएडा में ये अभी भी 400 से ज्यादा है.