अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (space agency nasa) ने अपनी सैटेलाइट से ली गई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की तस्वीर साझा की है. बीते 11 नवंबर को लगी गई इस तस्वीर में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब (Delhi, Haryana and Punjab) के इलाकों को धुएं के गुबार (plumes of smoke) से ढंके हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर में लाल बिंदु भी दिख रहे हैं जो खेतों में जल रही पराली को दर्शाते हैं.
ये भी पढ़ें: Pollution: हरियाणा में 21 नवंबर तक स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम की सिफारिश और ऑड-ईवन फॉर्मूला पर विचार
तस्वीर के साथ नासा ने अपने ब्लॉग में लिखा कि 11 नवंबर 2021 को सुओमी एनपीपी उपग्रह पर विज़िबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (VIIRS) ने पंजाब और हरियाणा में आग से भारत के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक दिल्ली की ओर बढ़ते आग के धुएं की नदी की यह प्राकृतिक-रंग की तस्वीर ली. नासा के ही वैज्ञानिक पवन गुप्ता के मुताबिक धुएं के गुबार के आकार को देखकर लगता है कि उस दिन कम से कम 22 मिलियन लोग धुएं से प्रभावित हुए थे.