Delhi Cinema halls & Markets: दिल्ली में 1 नवंबर से सिनेमाघर और थिएटर्स पूरी क्षमता के साथ चलेंगे, यानि कि 50% कैपिसिटी वाली पाबंदी खत्म हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने त्यौहारी सीजन के मद्देनजर कोरोना (Covid relaxation) पाबंदियों में बड़ी राहत का फैसला लिया है.
केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) के फैसले के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अब शादी समारोह में भी 100 की जगह 200 लोग शामिल हो सकेंगे. वहीं अंतिम संस्कार में भी अब 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है. ऑथराइज़्ड वीकली बाजार (Weekly Market) को भी सरकार ने एक नवंबर से पूरी तरह खोलने की अनुमति दे दी है.
हालांकि सरकार ने अपने आदेश में साफ किया है कि इन तमाम गतिविधियों के दौरान कोरोना नियमों और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी होगा. इससे पहले दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजन को लेकर भी छूट का ऐलान किया था.