Delhi Air quality: दिल्ली-NCR की जहरीली हवा चिंता का सबब बनी हुई है. हालांकि, बुधवार को बीते दिन के मुकाबले वायु प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार देखने को मिला पर ये अभी भी बहुत खराब कैटेगरी में है.
सरकारी एजेंसी SAFAR के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली (Delhi) का AQI 379 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को दर्ज 400 के पार आंकड़े से कम है पर अब भी बेहद खराब स्थिति में है.
अनुमान के मुताबिक, अगले दो दिन दिल्ली की हवा और जहरीली हो सकती है, जबकि 21 नवंबर से हवाओं की गति बढ़ जाने के कारण प्रदूषण स्तर में सुधार हो सकता है.
इसी के मद्देनजर 21 नवंबर तक दिल्ली में ट्रकों की एंट्री और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. वहीं स्कूल-कॉलेजों को तो अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा. जबकि 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक केजरीवाल सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान का दूसरा चरण चलाने का फैसला लिया है.
इसके अलावा ये सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है कि NCR में 10 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल और 15 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहन ना चलें.