आने वाले दो दिनों में राजधानी दिल्ली एक बड़े बिजली संकट से रूबरू हो सकती है.टाटा पावर(Tata Power) ने दिल्ली में ग्राहकों को संदेश भेजा है, जिसमें कहा कि पावर प्लांट्स में कोयले का भारी संकट है इसलिए दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई में दिक्कत हो सकती है. इसी सिलसिले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने इस मसले पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील की हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है, मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा हूं. हम इससे बचने की पूरी कोशिश कर रहे है.इस बीच ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देशभर में जितने प्लांट्स हैं, वो कोयले से चलते हैं और वहां कुछ दिनों से कोयले की बेहद कमी है, दिल्ली को जिन पावर प्लांट से सप्लाई होती है, उन सभी को मिनिमम एक महीने का कोयला स्टॉक रखना होता है लेकिन अब वो कम होकर 1 दिन का रह गया है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि जैसे ऑक्सीजन का मैन मेड क्राइसिस हुआ वैसे ही क्राइसिस कोयले की सप्लाई में देखने को मिल रही है.एक आंकडे के मुताबिक देश में कोयले से चलने वाले पावर प्लांट्स की संख्या 135 है. इनमें से 107 पावर प्लांट्स के पास सिर्फ 5 दिन का कोयला बचा है