दिल्ली की एक अदालत ने जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया समेत 10 लोगों को राजद्रोह के मामले में 15 मार्च को तलब किया है. दिल्ली पुलिस को 2016 में जेएनयू में हुई नारेबाजी से जुड़े इस मामले में चार्जशीट दायर करने की परमिशन दिल्ली सरकार द्वारा एक साल पहले ही मिली है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि 9 फरवरी 2016 को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर कन्हैया और दूसरे लोगों ने अफजल गुरू के समर्थन में नारेबाज़ी की. हालांकि पिछले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो एक घंटे के अंदर कन्हैया और दूसरों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी जाएगी.