दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना के चलते दिल्ली में सार्वजनिक जगहों (Public Places) पर छठ पूजा (Chhath Pooja) करने पर रोक लगा दी है. DDMA ने त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर मेले आयोजित करने, फूड स्टॉल लगाने, झूला लगाने, रैली करने और जुलूस निकालने की भी अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें । Antilia Case: क्या परमबीर सिंह ने देश छोड़ दिया? एजेंसियों ने खूब तलाशा पर नहीं मिले
इस बाबत DDMA ने आदेश जारी कर दिया है और दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे घरों में रहकर ही पूजा करें. साथ ही लोगों से कहा गया है कि वे कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें. यूं तो हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली में कोरोना के केसों की रफ्तार कम हो रही है लेकिन सरकार कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है.