Dengue cases cross thousand: दिल्ली में हर गुजरते दिन के साथ डेंगू (Dengue) कहर बरपा रहा है. सिविक रिपोर्ट के मुताबिक 23 अक्टूबर तक राजधानी में डेंगू के 1006 केस और 1 मौत का मामला सामने आ चुका था. इसमें 280 से ज्यादा केस तो एक सप्ताह में ही दर्ज हुए हैं. बीते दो हफ्तों में यहां डेंगू के मामलों में तेजी देखी गई है.
ये भी देखें । Quarantine नियमों में बदलाव, विदेश से आने वाले यात्रियों को करना होगा पहले ये काम
चिंता की बात ये है कि 2018 के बाद इस साल सबसे ज्यादा डेंगू के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. हर गुजरते हफ्ते के साथ डेंगू के केस में तेजी देखी जा रही है. महीनेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो
- अगस्त में दिल्ली में डेंगू के 72 केस दर्ज किए गए
- सितंबर में 217 केस आए
- तो 23 अक्टूबर तक 665 नए लोग डेंगू की चपेट में आ चुके थे
यानि डेंगू बीते कुछ हफ्तों में काफी तेजी से बढ़ा है. पिछले कुछ दिनों में बारिश के बाद इसके और तेजी से बढ़ने के आसार हैं. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है, फॉगिंग पर भी जोर दिया जा रहा है.