Firing in Rohini Court: दिल्ली (Delhi) की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई. अदालत में पेशी के लिए लाए गए कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Jitender Gogi) की कुछ बदमाशों ने कोर्ट परिसर में ही गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दो हमलावर वकील के भेष में अदालत पहुंचे थे और इनके निशाने पर केवल जितेंद्र गोगी था. गोगी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पेशी के लिए लेकर आई थी और उस पर हुए हमले के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को भी ढेर कर दिया. इस पूरी घटना में कुछ आम लोग भी घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लंच के बाद पुलिस की तरफ से कोर्ट नंबर 207 में एडिशनल सेशन जज गगनदीप सिंह के सामने जितेंद्र गोगी की पेशी होनी थी लेकिन उसके कोर्ट रूम में घुसने से पहले ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने गोगी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी और उसको मौत के घात उतार दिया. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से दोनों हमलावर भी मार गिराए गए.