कोरोना के हालातों पर दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमतों पर चिंता जताते हुए इनकी एमआरपी तय करने की बात कही. वहीं केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि ज्यादातर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाहर से आते हैं और अगर इनकी कीमतों को तय कर दिया जाए तो हो सकता है विदेशी कंपनियां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हमें दें ही नहीं. इसपर कोर्ट ने कहा कि कोई फॉर्मूला लेकर आइए, जिससे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत पर लगाम लगाई जा सके और जरूरतमंद इसे खरीद पाएं. अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 मई को होगी.