Crowd gathered in markets before Diwali: दिवाली, धनतेरस समेत तमाम त्योहार को लेकर बाजार में रौनक है. लेकिन बाजारों में बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंसिंग (Mask, Social distancing) वाली भीड़ बताती है कि लोग किस तरह लापरवाह हो गए हैं. फैस्टिव सीजन (Festive season) में लोग शॉपिंग के लिए फिर से बाजारों में निकल रहे हैं, जिससे कई जगह कोरोना प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन हो रहा है. आजकल दिल्ली के बाजारों का यही हाल है.
दिवाली से पहले दिल्ली के सदर बाजार, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, पहाड़गंज रोड और करोल बाग मार्केट में खरीदारों की भारी भीड़ जुटी है, जिससे लोग डिस्टेंस मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं. लोगों की भीड़ के कारण कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं.
यह भी पढ़ें: SC on Firecrackers: दिवाली से पहले पटाखों पर 'सुप्रीम' फैसला, कहा- नहीं लगा सकते पूरी तरह से बैन
जब से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है तब से बिजनेस पर संकट के बादल छाए हुए हैं. लेकिन हालात बेहतर होते ही अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है. कारोबारियों के मन में न सिर्फ महामारी को लेकर चिंता है बल्कि कारोबार को पटरी पर लाने का संघर्ष भी उनके सामने खड़ा है.