Delhi free ration: दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों के लिए फ्री राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ा दी है. इसका एलान खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दिया है. CM केजरीवाल ने कहा, ''महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया 6 महीने और बढ़ाया जाए. दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ा रही है."
दरअसल, केंद्र सरकार में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को नवंबर के बाद मुफ्त राशन शायद नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है, इसीलिए मुफ्त राशन देने की योजना को नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
ये भी पढ़ें| Aryan Khan Case: नवाब मलिक का एक और गंभीर आरोप, बोले- वानखेड़े ने आर्यन को किडनैप कर फिरौती मांगी थी!