दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की पिंक लाइन (Pink Line) कॉरिडोर आज से ड्राइवरलेस हो जाएगी. आज सुबह 11.30 बजे केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ड्राइवरलेस मेट्रो (Driverless metro) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हालांकि, ट्रेनों की ड्राइविंग कार में ट्रेन ऑपरेटर मौजूद रहेंगे, लेकिन ट्रेन का कंट्रोल सिस्टम ऑटोमैटिक तरीके से ही काम करेगा.
पिंक लाइन पर मजलिस पार्क-शिव विहार के बीच ड्राइवरलेस मेट्रो में यात्रियों को सफर का मौका मिल सकेगा. पिंक लाइन के नए रूट पर मेट्रो बिना ड्राइवर के 58.4 किमी दौड़ेगी. इसकी शुरुआत के साथ ही पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो की दूसरी ऐसी लाइन बन जाएगी, जिस पर अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से ड्राइवरलेस ट्रेनें चलाई जा सकेंगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर भारत की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन के परिचालन का उद्घाटन पिछले साल 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.