ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली-NCR (Delhi-NCR)में एक बार फिर से सांसों पर पहरा लग गया है. तकरीबन तमाम इलाकों में हवा की गुणवत्ता (air quality) खतरनाक लेवल को पार कर चुकी है. सरकारी एजेंसी सफर के मुताबिक आनंद विहार में सुबह आठ बजे एक्यूआई 406 दर्ज किया गया जबकि बवाना में 400 तो चांदनी चौक में AQI लेवल 354 दर्ज किया गया. इसके अलावा नोएडा में AQI 333 रहा हालांकि गुरुग्राम एक्यूआई 140 है जो कि एक दिन पहले बेहद खराब स्तर पर यानि 317 पर था. इसका मतलब ये है कि गुरुग्राम (Gurugram) को छोड़कर पूरे दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण (air pollution) रेड जोन में पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Corona: गुजरात सरकार ने कोरोना से मौत के आंकड़े को किया अपडेट, संख्या 10 हजार बढ़ाई
मौसम की बात करें तो दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री तो अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री पर रहा. वैसे रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया था जो इस मौसम का सबसे कम तापमान था. मौसम विभाग का अनुमान है वीकेंड पर पारा और नीचे गिर सकता है.