Delhi Air Quality Index: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ठंड ने दस्तक दे दी है इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी खासा बढ़ गया है. शुक्रवार को भी दिल्ली-NCR की सुबह धुंध के साए में हुई. सुबह-सुबह ज्यादातर इलाकों में कुछ मीटर दूर के बाद साफ दिखाई नहीं दे रहा है.
सरकारी एजेंसी SAFAR के अनुसार, नोएडा (Noida) का एयर क्वालिटी इंडेक्स 533 दर्ज किया गया जो बेहद हानिकारक है. दिल्ली की एयर क्वालिटी (Air Quality) भी 'बेहद खराब' की श्रेणी में है. दिल्ली में गुरुवार को शाम 4 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 411 दर्ज हुआ था. जो रात 10 बजे तक बढ़कर 431 के स्तर पर पहुंच गया.
SAFAR के मुताबिक हवाओं की दिशा में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. इसी वजह से अगले दो दिनों तक प्रदूषण गंभीर स्थिति में रह सकता है. 14 नवंबर को स्थिति में मामूली सुधार हो सकता है लेकिन 15 नवंबर को फिर से यही स्थिति होने की संभावना है.
दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान में 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच उतार-चढ़ाव रहेगा.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने Dr Kafeel Khan को किया बर्खास्त, जांच में मिल चुकी है क्लीनचिट !