कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन देश की चिंता बढ़ा रहा है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन ((Delhi Omicron Case) के 6 और नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में इस वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. इन नए मामलों में 2 केस LNJP अस्पताल में तो मैक्स साकेत अस्पताल से 4 नए केस शामिल हैं.
हालांकि राहत की बात ये है कि, कुल 28 मरीजों में से 12 ठीक हो चुके हैं जबकि 16 ओमिक्रॉन के मरीज़ो का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा. वहीं, देश की बात करें को सोमवार तक भारत में ओमीक्रॉन (Total Cases of omicron) के 155 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, जिन राज्यों में इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की पुष्टी हुई है, उनमें- महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
वहीं सोमवार को पूरे देश से कोविड-19 (Covid-19) के 6,563 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो रविवार को आए केसों की तुलना में 7.3 फीसदी कम है. वहीं, इस दौरान 132 मरीजों की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 8,077 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद अब ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार 17 हो गया है.