दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिटेंट ओमिक्रॉन अब भारत में भी पांव पसारता जा रहा है. महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के बाद देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है. अफ्रीेकी देश तंजानिया से आए इस संक्रमित व्यक्ति को 2 दिसंबर को इलाज दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया है. एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीज की बीमारी को लेकर अपडेट दिया है. डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि संक्रमित मरीज के गले में खराश और बदन दर्द की शिकायत है. उन्होंने बाताया कि उसमें कमजोरी की भी शिकायत की है, लेकिन उसके ऑक्सीजन लेवल में कोई गिरावट नहीं है.
डॉक्टर के मुताबिक उसने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी, जिसकी वजह से उसे मामूली लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि इस शख्स की हालत अभी स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है. डॉ. सुरेश कुमार कहा कि मरीज के शरीर में होने वाले बदलावों पर डॉक्टरों की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है.